हैप्पी स्ट्रीट के माध्यम से स्वास्थ्य के साथ मनोरंजन क्षेत्र विकसित करने का है कॉन्सेप्ट है, हर रविवार की सुबह आमजन उठा सकते हैं इसका मजा
Bokaro: बोकारो स्टील सिटी को देश का पहला ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसी के तहत बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए आमजनों के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को गांधी चौक से पत्थर कट्टा चौक तक एक तरफ की सड़क को हैप्पी स्ट्रीट बनाया गया है। सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक इस सड़क का आवागमन बंद रखा गया। गांधी चौक से बोकारो मॉल तक लोग हैप्पी स्ट्रीट का इस्तेमाल जोगिंग, वाकिंग, व्यायाम, साइकिलिंग, योग, स्केटिंग, डांसिंग, पेंटिंग, संगीत, विभिन्न प्रकार के खेल सहित अन्य फिजिकल एक्टिविटी के रूप में किए। इस अभियान के उद्घाटन के मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, बीएसएल के अधिशासी निदेशक, सीईओ-बीपीएससीएल, अन्य वरीय अधिकारी सहित हजारों की संख्या में बोकारो वासी शामिल हुए।
15 स्कूल के बच्चे शामिल :
कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, रोटरी और लायंस क्लब के सदस्य, महिला समिति, अन्य सामाजिक संगठन के लोग शामिल होकर हैप्पी स्ट्रीट का मजा उठाया। इस कार्निवाल जैसे माहौल के बीच सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने हैप्पी स्ट्रीट की थीम पर सेंड आर्ट बनया। विभिन्न तरह के फिटनेस संबंधी एक्टिविटी से पूरा हैप्पी स्ट्रीट का माहौल खुशनुमा बना रहा। सेल्फी प्वाइंट कर लोगों ने खूब फोटो खिंचाई।
हर रविवार को ले सकते हैं हैप्पी स्ट्रीट का मजा :
हर रविवार के दिन हैप्पी स्ट्रीट का मजा उठा सकते हैं। सुबह दो घंटे के लिए यानी सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे इस रास्ते पर यातायात बंद रहेगा। इस दौरान स्वस्थ संबंधी अलग अलग एक्टिविटी कर सकते हैं। स्वास्थ्य के साथ मनोरंजन क्षेत्र विकसित करने का कॉन्सेप्ट है, जिसमें आमजनों की सहभागिता जरूरी है, हैप्पी स्ट्रीट का मुहिम सफल होगा।