सेक्टर 12 खो-खो ग्राउंड में चयन परीक्षण शिविर का आयोजन
Bokaro: बोकारो जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में रविवार को सेक्टर 12 खो-खो ग्राउंड में चयन परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। चयन शिविर चाईबासा में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के बीच किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वृहद झारखंड जन अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय, महासचिव ज्योतिष महली, वरीय उपाध्यक्ष लोरेंस जोजो व आदित्य बिरला के मैनेजर रवि रंजन तिवारी उपस्थित थे। इस दौरान बोकारो जिला खो-खो संघ के संयुक्त सचिव सुमित कुमार मल्लिक ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं इस चयन प्रतियोगिता में जिले के करीब 55 बालक एवं 30 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के संजय कुमार रजक, अनंत कुमार, प्रवीण कुमार, रामू गोप एवं सरिता कुमारी की देखरेख में खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। फिलहाल खिलाड़ियों का चयन की घोषणा नहीं हुई है। मौके पर पवन कुमार सिंह, चंद्रकांत कुमार, अनिल प्रसाद आदि मौजूद थे।