हरदी हरीडीह के पीडीएस दुकानदार पर लाभुकों ने लगाया अनाज में कटौती व दुर्व्यवहार का आरोप
Kasmar: कसमार प्रखंड से सटे जरीडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती अराजू पंचायत के हरदी-हरिडीह गांव के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभुकों ने दुकानदार लक्ष्मण कपरदार पर अनाज वितरण में कटौती करने एवं लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। दर्जनों लाभुकों ने स्व हस्ताक्षरित बोकारो उपायुक्त को आवेदन देकर जन वितरण प्रणाली के विक्रेता पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। कार्डधारी अदालत रजवार, विनय करमाली, विशेश्वर मांझी, शांति देवी, रामकुमार मांझी, समौला देवी, सोमरी देवी, कुंती देवी, मंजू देवी, रूकमणी देवी, दिनेश महतो, सुमन देवी, शकुंतला देवी, महावीर करमाली, रानी कुमारी, शंकर मांझी, करनी देवी, रामचन्द्र देवी, बसंती देवी समेत कई दर्जन लाभुकों ने बताया कि अक्टूबर अनाज देने के नाम से फिंगर थम लेने के बाद भी लाभुकों को अनाज जन वितरण दुकानदार द्वारा नहीं दिया गया। लाभुकों ने लक्ष्मण कपरदार के दुकान पर अनाज का आवंटन बंद कर बेलडीह निवासी नागेंद्र प्रसाद मांझी को अनाज एवं अन्य सामग्री आवंटन कराने का आग्रह भी किया है। लाभुकों के अनुसार पीडीएस विक्रेता लक्ष्मण का कपरदार द्वारा प्रति कार्ड 4 से 5 किलो अनाज की कटौती की जाती है। डीलर को इस संबंध में कुछ कहने या बोलने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज पर उतारू हो जाता है। पीडीएस डीलर द्वारा कई लाभुकों को झूठे मुकदमे में फंसाने और राशन कार्ड रद्द कराने की भी धमकी दी दिया जाती है। इस सम्बंध में सैकड़ों लाभुक कार्डधारियों ने पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री, बेरमो एसडीओ, जरीडीह अंचल पदाधिकारी व जरीडीह आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिलिपि दिया है।