चित्रगुप्त पूजा 2022 : छठ महापर्व को लेकर चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला की समितियों के सामूहिक मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम स्थगित

Bokaro: छठ महापर्व को लेकर चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला की समितियों के सामूहिक मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बोकारो नगर में कायस्थों के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। पूरे नगर में लगभग पंद्रह समितियां द्वारा पूजा उत्सव आयोजित की जाती है। उत्सव के दौरान विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। समाज के सभी वर्गों के लोगों को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया जाता है। जिससे एक सामाजिक सौहार्द और भाईचारा का माहौल तैयार होता है। पूजा के दूसरे दिन चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला की ओर से सभी समितियों के साथ एक भव्य शोभा यात्रा आयोजित की जाती है। शोभा यात्रा बीएसएल एडीएम के समीप स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रतिमा स्थल से प्रारंभ की जाती है। लोग चास व बोकारो का भ्रमण करते हुए जोधाडीह मोड़ पहुंचते हैं, जहां स्थित तालाब में मूर्तियों को विसर्जित की जाती है। मुख्य सलाहकार अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते दो साल पूजा का आयोजन नहीं किया गया। इस वर्ष पुनः 27 अक्टूबर को चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो जिला ने पूजा आयोजन का निर्णय लिया है। 28 अक्टूबर को छठ पूजा नहाय खाय से प्रारंभ हो रहा है, इसलिए इस बार सामूहिक विसर्जन कार्यक्रम को स्थगित किया जा रहा है। छठ महापर्व के चलते कई तरह की दिक्कतें हो सकती है। समितियों से अपील की गई है कि व्यक्तिगत तौर पर अपनी सुविधा के अनुसार उक्त तिथि को दोपहर तक मूर्तियां विसर्जित कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *