प्रहार : गोमिया विधायक डॉ लंबोदर बोले दारू विभाग का असर, पीएचईडी होल्‍डर को कह रहे अनपढ़, 2019 में हराए थे, 2024 में बोरियां-बिस्तर बंधवाकर भेज देंगे मुरुबन्दा

Bermo: गोमिया में चारों तरफ लूट मची है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। कोयला, बालू के अवैध व्यवसाय से जुड़े सफेदपोश मनमानी पर उतारू हैं। शब्दों की मर्यादा तार-तार हो गई है। मंत्री पर दारू विभाग का असर है, इसलिए पीएचईडी होल्‍डर को अनपढ़ कह रहे हैं। उक्त बातें गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कही। वे 20 अक्टूबर देर शाम प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात कर रहे थे। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के एक पूर्व नेता सरकारी कामों में बेतुका बयानबाजी करते रहते हैं। उनके बारे में जितने संज्ञा और सर्वनाम लगाया जाए, वह कम पड़ जाएगा। विधायक ने कहा कि 2019 में हराये थे और 2024 में बोरियां-बिस्तर बंधवाकर मुरुबन्दा भेज देंगे, क्योंकि 2024 लंबोदर का है और रहेगा। कहा कि पूर्व नेता यदि मर्द है तो रामगढ से चुनाव लड़ कर दिखाएं, यह हमारी खुली चुनौती है। पूर्व विधायक ने धवैया के आदिवासियों की जमीन को न केवल गलत तरीके से बंदोबस्ती करने का प्रयास कर रहे है बल्कि टीटीपीएस में अपने भाई-भतीजे को कॉन्टेक्टर बना रखा है। वे खुद भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं और दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं। पूर्व नेता अपने आपको दूध का धोया समझते है, अगर ऐसा होता तो विधानसभा से उसकी सदस्यता समाप्त नहीं होती।

नाम नहीं लेने पर पेट में होने लगता है दर्द: विधायक ने कहा कि आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी और लंबोदर का नाम नहीं लेने पर उनके पेट में दर्द होने लगता है। विधायक ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को आड़े हाथों लेते हुए हिन्दुस्तान में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने नावाडीह में एक सभा के दौरान कहा था कि 1932 खतियान लागू कर दिया गया है इसका लाभ लें, लेकिन शायद उन्हें यह पता नहीं है कि निर्णय और लागू होना दोनों में जमीन आसमान का अंतर होता है। विधायक ने जगरनाथ महतो पर चुटकी लेते हुए कहा कि शायद उन्हें दारू विभाग का प्रभाव पड़ गया है तभी तो पीएचईडी धारी को अनपढ़ कह रहे हैं। उन्होंने सरकार पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है, जिसके कारण राज्य का विकास अवरुद्ध हो गया है। कहा कि सरकार ने एसओआर बनाने के नाम पर दो साल विकास रोक दिया जिसके कारण राज्य का विकास अवरुद्ध हो गया। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार यह एक सरकारी कार्यक्रम है लेकिन कुछ लोग इसमें राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रहे हैं। पीसी के मौके पर आजसू नेता कांशीनाथ सिंह, आजसू के जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश सहगल, केंद्रीय सदस्य श्रीधर महतो, विधायक प्रतिनिधि चंदन सिन्हा, सुनील कुमार महतो, दिनेश महतो सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *