देर रात छापेमारी: चास सदर बाजार में अवैध तरीके से पटाखा गोदाम संचालित करने वालों के खिलाफ एसडीओ ने की छापामारी, एक दुकान किया गया सील
Bokaro : चास सदर बाजार की सकरी गली में पटाखा गोदाम संचालित करने और अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण करने वालों पर नकेल कसने के लिए गुरुवार देर रात चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने छापेमारी की। मां भगवती स्टोर में एसडीओ ने पुलिस टीम के साथ औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे पाए गए। एसडीओ की मौजूदगी में दुकान को सील किया गया। एसडीओ ने कहा कि किसी भी हाल में घनी आबादी वाले इलाकों में पटाखों की बिक्री की इजाजत नहीं दी जाएगी और न ही भंडारण की। कहा कि यहां किसी के पास न लाइसेंस है और न ही लाइसेंस जारी किए जाएंगे।पता चला कि अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। इसे संज्ञान में लेते हुए छापेमारी की गई। बरामद पटाखों की कीमत करीब 15 लाख बताई जा रही है।
सूचना दे, होगी करवाई :
एसडीओ ने आमजनों से अपील की है कि अवैध तरीके से कोई पटाखों की बिकती करता है तो सूचना दें, उसके खिलाफ नियमसंगत करवाई की जायेगी। पटाखों का स्टॉक देखकर पदाधिकारी भी हैरान हो गएं। सवाल है कि इतनी मात्रा में पटाखे स्टॉक किए गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी, यह हैरत की बात है। लोगों का कहना है कि बेखौफ होकर ये दुकानदार घनी आबादी वाले इलाके में पटाखों का स्टॉक पुलिस के सह पर ही कर रहे होंगे। यह नई बात नहीं है। पटाखा बेचने के लिए लाइसेंस कही और जगह के नाम पर लेते हैं, बेचते कही और है। मालूम हो कि इन इलाकों में 20 से अधिक पटाखा गोदाम अवैध रूप से संचालित है। एसडीओ ने कहा कि फायर नॉर्मस के मुताबिक घनी आबादी में पटाखा बेचने की अनुमति नहीं है। आगे भी छापेमारी चलती रहेगी।