धवैया गांव में पीड़ित परिवार से मिले गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, परिवार को हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन
Bermo : गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो गुरुवार को धवैया गांव जाकर मृतक इमरान अंसारी के पीड़ित परिवार से मिले। पीड़ित के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पहले भीड़ ने इमरान को पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। विधायक डॉ महतो ने पीड़ित परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत पीएम आवास, पेंशन के अलावा अन्य सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही सरकार से मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दिलानेका आश्वासन दिया है।
उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में राज्य सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। इस सरकार में कानून नाम की कोई चीज नही है। इस तरह की घटना कानून व्यवस्था के लिए एक चुनौती है। विकृत मानसिकता वाले लोगो को रोकने की जरूरत है, अन्यथा समाज मे अराजकता फैलने से कोई नहीं रोक सकता।
क्या है मामला :
बताते चले कि बोकारो जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के धवैया में बीते दिनों भीड़ ने इमरान अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पीड़ित परिवार ने 21 लोगों पर मामला दर्ज कराया था। वहीं, पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद प्रशासन ने धवैया गांव में 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के मध्य रात्रि तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गई थी।