जमीन विवाद में चली गोली, मुखिया पति बाल-बाल बचे, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
Bokaro: बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अतंर्गत घटियाली गांव में मुखिया पति सह पूर्व मुखिया प्रकाश साव पर जान से मारने के मकसद से गोली चलाई गई। जिसमें प्रकाश साव बाल-बाल बच गए। गोली चलाने का आरोप पूर्व मुखिया निरंजन कपरदार पर लगाया जा रहा है। जो कि घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
क्या है मामला :
जानकारी के मुताबिक घटियाली के गैरमजरूआ जमीन में पूर्व में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल सजायाफ्ता पूर्व मुखिया निरंजन कपरदार कब्जा करने का काम कर रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर मुखिया पति मौके पर पहुंचकर जानकारी लेनी चाही। इसी दौरान निरंजन कपरदार गाली गलौज करते हुए सीधे पूर्व मुखिया पर जान से मारने की नियत से गोली चला दिया। जिसमें वे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी अंकित कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस आरोपी निरंजन कपरदार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
पांच माह पूर्व ग्रामीणों ने जताई थी आशंका :
वहीं, विवादित जमीन के बगल की जमीन को लेकर भी पांच माह पूर्व सीओ, एसडीओ और पिंड्राजोरा थाना को ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया था। जिसमें भू-माफियाओं द्वारा फर्जी कागजात के सहारे जमीन को कब्जा करने की बात कहीं गई थी। और ग्रामीणों ने आशंका में जताई थी कि उक्त जमीन को लेकर कभी भी मारपीट और खून-खराबा हो सकता है। जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। समय रहते अगर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में इस जमीन पर भी बड़ी घटना हो सकती है।
जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ:
घटना की खबर मिलते ही और निरंजन कपरदार की अपराधी इतिहास को देखते हुए पिंड्राजोरा पुलिस हरकत में आई और निरंजन को उसके घर से पकड़कर पुछताछ के लिए थाना ले आये। एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह घटना के संबंध में ग्रामीणों और मुखिया पति से जानकारी ली। चास एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को एक रिवाल्वर भी हाथ लगी है जो उसके घर से बरामद किया गया है। बताते चलें कि निरंजन कपरदार पूर्व में पुलिस के ऊपर फायरिंग, पुलिस कस्टडी से भागने सहित अन्य आरोप में भी जेल जा चुका है और वर्तमान में वह सजायाफ्ता है। वह कोर्ट से अपील बेल के बाद वह बाहर है।
दोनों पक्षों ने पिंड्राजोरा थाना में दिया आवेदन :
इस संबंध में पूर्व मुखिया प्रकाश साव ने पिंड्राजोरा थाना में लिखित आवेदन देकर पूर्व मुखिया नमिता देवी के पति निरंजन कपरदार पर गोली चलाकर दहशत फैलाने व जान से मारने की शिकायत की है। वहीं, दुसरी और पूर्व मुखिया नमिता देवी वर्तमान मुखिया रूपा देवी पति प्रकाश साव सहित अन्य 70-80 की संख्या में मजमा बनाकर लाठी डंडा से लैस होकर घर में चढ़कर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है।