Blood Donation Camp : हेल्पिंग हैंड्स ने स्थापना दिवस पर मानवता की सेवा के लिए किया रक्तदान शिविर का आयोजन, अध्यक्ष गोपाल मुरारका ने कहा—जरूरतमंदों को करते हैं सहयोग
BOKARO: हेल्पिंग हैंड्स चास बोकारो चैप्टर की ओर से हेल्पिंग के स्थापना दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, ब्लड बैंक भवन में हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक गोपाल मुरारका की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 53 लोगों ने रक्तदान किया। प्रवक्ता संजय सोनी ने रक्तदान कर इसकी शुरुआत की। मौके पर श्री गोपाल मुरारका ने कहा कि हेल्पिंग हैंड्स स्थापना काल से ही रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है। मानवता व जरूरतमंदों की रक्षा के लिए हम लोग रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। ताकि थैलेसीमिया से पीड़ित और बीमार मरीजों की सेवा की जा सके। प्रवक्ता संजय ने कहा कि संस्था को चास बोकारो के लोगों का हमेशा सहयोग मिलता रहा है। उसी का नतीजा है कि शनिवार को आयोजित शिविर में 53 लोगों ने रक्तदान किया। कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। वरीय सदस्य अनूप पांडे ने कहा कि रक्त कृत्रिम तौर से नहीं बनता, यह मानव शरीर में निर्माण होता है। रक्तदाताओं का स्वागत प्रो अध्यक्ष केके मधु सचिन चंद्रपाल चंदानी ने किया। शिविर के आयोजन में रेड क्रॉस सोसाइटी के अलावा कोषाध्यक्ष पप्पू चौधरी, रंजीत कुमार, बाबूलाल सहित अन्य ने किया।