लापता : पीड़ित पिता ने पुत्र के लापता होने का थाने में दिया आवेदन, रेहान को ढूंढने के लिए परिजन भटक रहे हैं दर-दर
BERMO : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली काॅलोनी निवासी बदरुददीन अली के पुत्र जहांगीर अली ने बोकारो थर्मल थाना मे आवेदन देकर अपने 14 वर्षीय लापता पुत्र रेहान अली को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता ने पुलिस में दिए आवेदन मे बताए है कि उनका पुत्र हर दिन की तरह 29 सितंबर को लगभग 9:30 बजे घर से खेलने जाने की बात कह कर निकला मगर जब वह देर तक घर नही लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। हर सम्भव जगहों, रिश्तेदारों, दोस्तों आदि सभी जगह उसकी खोजबीन की गई मगर उसका कुछ भी पता नहीं चला। इसी क्रम में जैसे तैसे रात गुजर गई और सुबह से पुनः खोजबीन शुरू कर दिया गया मगर उसका कुछ पता नही चला। पीड़ित पिता ने पुलिस प्रशासन से अग्रह किए हैं कि उनके पुत्र की खोजबीन में गंभीरता दिखाते हुए उसके पुत्र को ढूंढने की कार्रवाई की जाये। पिता ने यह भी कहा कि वे और उनका पूरा परिवार, सगे संबंधी सभी रेहान को ढूंढने में दिन रात एक किए हुए हैं।