फुसरो नगर परिषद के सफाईकर्मी का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी रहा जारी,
BERMO: झारखंड लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन फुसरो का गुरुवार अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को तीसरे दिन जारी रहा। हड़ताल कर्मी फुसरो नगर परिषद कार्यालय के सामने बैठे रहें। सफाई कर्मियों ने कहा कहीं भी सफाई का कार्य नहीं किया गया। संगठन मंत्री संतोष कुमार ने बताया 5 कि सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार कान खोल कर सुन लें कि आने वाले समय में झाड़ू मार कर सरकार का भी सफाई कर सकते हैं।