दुर्गा महारानी सेना ने लिया जीवो की रक्षा का संकल्प, संत गुरु व गुरु माताओं को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मनित
दुर्गा महारानी सेना की ओर से मंगलवार को सेक्टर 4जी में अपने संत गुरु व गुरु माताओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर कथा का आयोजन हुआ। जिसके पश्चात आरोग्यधाम से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बोकारो के साथ-साथ हजारीबाग रामगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों से लोग पहुंचे थे। संयोजक प्रिंस राज ने कहा कि दुर्गा महारानी सेना की ओर से एक दिवसीय आयोजन में जीवो की रक्षा का संकल्प लिया गया। जिसके तहत पुरुष व महिलाओं के साथ-साथ बच्चो को भी जीवो के रक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख गुरु सोखा बाबा कुंवर टूडू , संयोजक प्रिंस राज, महामंत्री रामलाल मांझी, हजारीबाग अध्यक्ष कमल कुमार, हजारीबाग कोषाध्यक्ष केदार प्रसाद, बोकारो जिला महिला अध्यक्ष मंजुला देवी, बोकारो जिला प्रभारी राजेश राज व सुभाष सिंह, कमल कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।