Bokaro: गैर आबाद खाते की जमीन को रैयती बनाने वाले कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करें उपायुक्त

Bokaro: बीस सूत्री बोकारो उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने बोकारो उपायुक्त को दिया आवेदन, चास प्रखंड के चास मौजा में गैर आबाद खाते की प्लॉटों को रैयती खाता में शामिल करने वाले कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro:  बीस सूत्री बोकारो के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने बोकारो उपायुक्त को आवेदन देकर चास प्रखंड के चास मौजा में गैर आबाद खाते की प्लॉटों को रैयती खाता में शामिल करने वाले कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
साथ ही गैर आबाद खाते की जमीन को रैयती बनाने में कौन-कौन कर्मी, अंचल निरीक्षक, अंचल अधिकारी का सहयोग है, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। जांच के बाद दोषी अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई होना चाहिए। तभी जाकर भ्रष्टाचार रूक सकता है। आवेदन में लिखा गया है कि चास मौजा के गैर आबाद खाता संख्या 598 के प्लॉटों को रैयती खाता संख्या 699 में शामिल कर आनलाइन कर दिया है।
चास अंचल कार्यालय में चल रहा है यह खेल
गैर आबाद भूमि को रैयती बनाने का खेल चास अंचल कार्यालय में चल रहा है। गैर आबाद भूमि को रैयती बनाने पर पता चल रहा है कि चास अंचल में भ्रष्टाचार का बोल बाला है। साथ ही नारायणपुर मौजा के खाता संख्या 317 के सभी प्लॉटों की जांच कर जमाबंदी समाप्त करें। क्योंकि खाता संख्या 317 गैर आबादी की भूमि है। बताते चले कि चास अंचल कार्यालय ने नारायणपुर मौजा के खाता संख्या 317 के प्लॉटों को कई लोगों के नाम से जमाबंदी कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *