19 को बैंक कर्मियों का हड़ताल को लेकर पूर्व संध्या पर आंचलिक कार्यालय के समक्ष कर्मियों ने किया प्रदर्शन
Bokaro : ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने 19 नवंबर शनिवार को एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। हड़ताल की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन अल्टीमेटम दिया गया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के घटक संगठनों ने भी हड़ताल का नैतिक समर्थन दिया है। यूएफबीयू के बोकारो जिला संयोजक व बैंक ऑफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन, झारखंड स्टेट के संगठन सचिव एसएन दास ने कहा कि ट्रेड यूनियन के अधिकारों को वर्तमान में खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके कारण बैंकों में नौकरी व सुरक्षा पर संकट खड़ा हो गया है। इतना ही नहीं द्विपक्षीय समझौते और आईडी एक्ट का लगातार उल्लंघन किया जा रहा। कैथोलिक सीरियन बैंक में आज तक 11वें द्विपक्षीय समझौतों को लागू नहीं किया गया है, जिसके चलते वेतन पुनरीक्षण लंबित है। प्रबंधन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रबंधन के इस कुत्सित और दोरंगी मानसिकता वाले प्रयास को विफल करने के लिए हमलोग संघर्ष जारी रखेंगे। अन्य वक्ताओं ने कहा कि सरकार व आयुक्त द्विपक्षीय समझौतों से मुकर रही है जो कि अत्यंत निंदनीय है। इस मौके पर एसपी सिंह, प्रदीप झा, राकेश मिश्रा, विभाष झा, राजेश श्रीवास्तव, अरुण कुमार, राम प्यारे सिंह, राजीव सिंह, पंकज कुमार, प्रशांत कुमार, अनिल कुमार, कृष्णकांत, रणधीर मिश्रा, प्रियंका कुमारी, सरिता कुमारी, एंजेला, संजीव तिवारी, नीरज तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।