स्थापना दिवस : बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया 117वां स्थापना, अंचल कार्यालय में किया रक्तदान शिविर का आयोजन
बैंक ऑफ इंडिया का 117वां स्थापना दिवस पूरे जिले के बैंक शाखाओं में मनाया गया। बुधवार को बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित अंचल में बैंक का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री जी थी।
मुख्य अतिथि डीडीसी ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया ने 117 साल के सफर में पूरे देश में आम जनों के बीच अलग पहचान बनाई है।आंचलिक प्रबन्धक सी गोपाला कृष्णा ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 7 सितंबर 1906 को की गई थी। भारत का प्रमुख व्यवसायिक बैंक है। उन्होंने बैंकिंग सेवा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि शहरी सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक नागरिकों को सुगमता पूर्वक बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराना हमारा मुख्य मकसद है। आंचलिक प्रबंधक और उप आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मीनारायण डगरा ने आरसेटी बोकारो के प्रांगण में पौधारोपण किया। इस मौके पर वृद्धाश्रम में मिठाईयां और कंबल वितरण किया गया। अनाथालय में 41 बच्चों के बीच मिठाई, चॉकलेट और चादर बांटे गए। इस मौके पर एसएन दास राकेश कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।