सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की टीम बनी चैंपियन
Bokaro: 19वीं सब जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की बालकों की टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता का आयोजन 4 नवंबर से 6 नवंबर तक हजारीबाग जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से किया गया था। बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की टीम ने अपने सभी लीग मैचों में धनबाद, जमशेदपुर एवम सिंदरी को हराकर ग्रुप विनर रही। सेमीफाइनल में ईस्ट सिंहभूम को परास्त कर फाइनल मुकाबले में पहुंचीं। फाइनल में बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ के खिलाड़ियों ने शानदार तकनीक, तालमेल का परिचय देते हुए संघर्ष पूर्ण मुकाबले में अमनदीप, मृदुल, नवीन, शुभ, प्रियम,अयान,निखिल, आशिक, साहिल, कृष्णा, अमन और हर्षित ने सिंदरी की टीम को 33-31 से परास्त किया। टीम की अभूतपूर्व सफलता पर संरक्षक प्रकाश सिंह, अध्यक्ष राम नारायण पंडित, उपाध्यक्ष राम लखन मिस्त्री, विजय मिंज, सचिव संजीव कुमार, बिनोद कुमार, मनोज दूबे, निखिल ओझा, मुद्दसिर खान, नीरज कुमार, मंनिन्दर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, हारून अंसारी, राकेश कुमार, कौशल कुमार, अविनाश, अजय लकड़ा, कुणाल और किंकर कृष्णा, बोकारो जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेम्ब्रम, बोकारो जिला ओलिम्पिक संघ के सचिव गोपाल ठाकुर सहित अन्य खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी।