सड़क हादसे के बाद मुआवजा तय, शिक्षा मंत्री परिजनों को मदद के रुप में देंगे एक लाख, बस मालिक इंश्योंरेंस के अलावा देंगा दो लाख
Bermo: शुक्रवार को पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत स्थित दामोदर पुल पर बस की चपेट में आने से गांव का 42 वर्षीय व्यक्ति लालदेव यादव की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। वहीं दूसरी तरफ मृतक के आश्रितों में मुआवजा दिलाने को लेकर जारंगडीह सीसीएल गेस्ट हाउस में वार्ता हुई, जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, थाना प्रभारी विनय कुमार, इंस्पेक्टर शैलेश चौहान, थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, जिप सदस्य आकाश लाल, कांग्रेस नेता मो सब्बीर अंसारी, सूरज नायक, बबलू यादव, दशरथ महतो, जानकी नायक, बस मालिक व ग्रामीण उपस्थित थे। वार्ता में यह तय हुआ कि मृतक के आश्रितों को बस मालिक द्वारा इंश्योरेंस की राशि के अलावा दो लाख, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की ओर से एक लाख, आपदा प्रबंधन से मिलने वाले एक लाख की राशि के अलावा सरकारी लाभ दिलाने की कोशिश की जाएगी।