शिक्षक दिवस : रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास में समारोह में डीसी ने कहा—भारत में गुरु-शिष्य परंपरा है कायम, प्रतिभा तराश देश के नव निर्माण में शिक्षक कर हैं योगदान 

शिक्षा विभाग की ओर से रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास में सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस व जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलमसहित अन्य मौजूद थे।

उपायुक्त ने कहा कि मानव सभ्यता के विकास के साथ-साथ शिक्षण पद्धति बदली है। इसके बावजूद भारत में गुरु- शिष्य परंपरा कायम है। कहा कि हमारा देश युवा है। यहां 14 से 40 आयु वर्ग के लोगों की जनसंख्या अधिक है। शिक्षक इस आयु वर्ग के लोगों की प्रतिभा तराश कर देश के नव निर्माण में योगदान कर रहे हैं। कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने चुनौतियों का सामना करते हुए तकनीक के सहारे बच्चों को शिक्षा दी। बच्चों के लिए ई कंटेंट तैयार किया। घर-घर जाकर बच्चों को चावल पहुंचाया। शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।

सफलता की राह दिखाते है शिक्षक :

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को जीवन में सफलता की राह दिखाते हैं। बच्चों को माता-पिता के समान प्यार देकर कुशल मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर इसे निखारने का प्रयास करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस व जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम और प्राचार्य नाहिद अख्तर आदि ने भी अपने विचार रखें। मौके पर एडीपीओ ज्योति खलको, एपीओ विनोद कुमार के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

बेहतर प्रदर्शन वाले शिक्षकों को किया सम्मानित :

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने और कोरोना काल में ई कंटेंट तैयार करने वाले शिक्षकों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलाबाद के शिक्षक अमाउद्दीन रागिब, राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह के प्राचार्य संजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देउलटांड़ के स्वप्न कुमार गोराईं, सर्वोदय प्लस टू हाई स्कूल पिंड्राजोरा के महेश्वर महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माराफारी की मधु रानी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर बेरमो के मुरारी शंकर प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिरला के अरविंद कुमार, मध्य विद्यालय सहरिया के अरुण कुमार वर्णवाल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुन्नू के अजय कुमार ठाकुर, त्रिवेणी महतो, रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास की डा.निरुपमा कुमारी, सतीश चंद्र पांडेय, रजनी गंधा, उमा शंकर विश्वकर्मा, मध्य विद्यालय हरिला की मंजू कुमारी, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा की कुमारी सबिता सहित 64 शिक्षक शामिल हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *