रक्तदान शिविर : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बीजेपी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, पूर्व सांसद बोले—रक्तदान महादान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी, बेरमो के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र स्मृति भवन फुसरो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे और बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने किया। शिविर में 15 लोगों ने रक्तदान किया। श्री पांडेय ने कहा रक्तदान एक पुनीत कार्य है। सभी दानों में रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है, क्योंकि इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष भरत यादव और पूर्व विधायक ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सारे देशवासियों को जाति, वर्ग, संप्रदाय और पंथ का भेद किए बिना रक्तदान कर मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इसमें युवाओं की अहम भूमिका होगी। फुसरो मंडल अध्यक्ष और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष का कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होना चर्चा का विषय है। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष जगन्नाथ राम, जिला मंत्री विक्रम पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, महामंत्री दिनेश सिंह, मंत्री टुनटुन तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी वैभव चौरसिया, वार्ड पार्षद भरत वर्मा सहित रमेश स्वर्णकार, सचिन मिश्रा, आशीष विश्वकर्मा, यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान सहित अन्य उपस्थित रहे।