मवि खैराचातर में छात्रों के बीच पोशाक का वितरण, मुखिया ने कहा—-इससे समानता का बनेगा माहौल
कसमार : कसमार प्रखंड के मध्य विद्यालय खैराचातर में मंगलवार को कक्षा एक और दो के छात्रों के बीच नए पोशाक का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया विजय कुमार जायसवाल ने वितरण किया। मुखिया ने कहा कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सभी छात्रों को मिल रहा है। इससे सरकारी स्कूलों में समानता एवं स्वच्छता का माहौल बनेगा। उन्होंने स्कूल तथा घरों में स्वच्छता को अपनाने के लिये सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित कुमार जायसवाल, नीना जायसवाल, अशोक कुमार, प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष, सदस्य जटल अड्डी आदि उपस्थित थे।