बोकारो खो-खो टीम 6 अक्टूबर को होगी रवाना
BOKARO : धनबाद में आयोजित होने वाली 16वीं झारखंड राज्य सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बोकारो टीम के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी जिला खो-खो संघ के संयुक्त सचिव सुनीत कुमार मल्लिक ने दी। बालक वर्ग में शुभम कुमार, रितेश कुमार, रितिक, सोनी, पीयूष कुमार, प्रिंस कुमार, अंशु कुमार, अंकित रंजन, गोपी कुमार, पीयूष सिंह, मनीष, प्रकाश कुमार, यस लोहरा है। वहीं, बालिका वर्ग में राधिका कुमारी, गौरी कुमारी, अर्पिता कुमारी, कुसुम कुमारी, कृति रानी, मुस्कान गोडसोरा, सरस्वती कुमारी, रिया कुमारी, मानसी कुमारी, रिचा कुमारी, डोली कुमारी, ब्यूटी कुमारी शामिल है। सभी खिलाड़ी 6 अक्टूबर को धनबाद के लिए रवाना होंगे।