बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीएसआर से विद्यालय को दिया आलमीरा
Bokaro: बैंक ऑफ बड़ौदा चास शाखा ने अपने सीएसआर के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर चास प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनसोल को आलमीरा भेंट किया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा चास के शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने कहा कि बैंकिंग सेवा के अतिरिक्त भी निगमन सामाजिक दायित्व के तहत बैंक आम नागरिकों के हितार्थ विद्यालयों तक पहुंचकर निःशुल्क सेवा प्रदान करती है। विद्यालय को आलमीरा प्रदान करना बैंक ऑफ बड़ौदा का अपने सामाजिक दायित्व को निभाने की ओर एक कदम है। बैंक के संयुक्त प्रबंधक रूपेश कुमार यादव ने कहा कि सामाजिक दायित्व निर्वहन के क्रम में यदि किन्ही जरूरतमंद को बैंकिंग से संबंधित कोई सेवा अपेक्षित हो तो हम उसे जरूर पूरा करेंगे। विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का खाता खोलने में बैंक ऑफ बड़ौदा तत्पर व क्रियाशील है। इस अवसर पर बैंक के ऋण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा, शिप्रा कुमारी व रेशमी कुमारी, विद्यालय प्रधानाध्यापक राम मूर्ति ठाकुर, शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोबिंद दिगार, बाल संसद के बच्चे कृष्ण कुमार, सुमित कुमार, पृथ्वी राज, राजबीर हेंब्रम, महेक कुमारी, रोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।