बालमुकुन्द स्पंज एंड आयरन के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
Giridih: गिरिडीह में इनकम टैक्स की टीम ने बुधवार अहले सुबह को छापामारी की है। छापामारी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चतरो स्थित बालमुकुन्द स्पंज एंड आयरन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के कारखाना व बरमसिया स्थित कार्यालय में की गई है। बालमुकुन्द स्पंज एंड आयरन प्राइवेट लिमिटेड लोहे का सरिया (छड़) बनाती है। छापामारी में पश्चिम बंगाल के अलावा दूसरे जिले की टीम के शामिल होने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह लगभग छह बजे इनकम टैक्स की टीम चतरो स्थित बालमुकुन्द स्पंज एंड आयरन प्राइवेट लिमिटेड के कारखाना पहुंची। कारखाना के गेट को बंद कर दिया गया और छानबीन शुरू की गई। फैक्ट्री के अंदर से बाहर आने और बाहर से अंदर घुसने पर रोक लगा दिया गया। छानबीन करने के बाद कारखाना प्रबंधक को इनकम टैक्स के अधिकारियों ने साथ लिया और वाहन पर सवार होकर अधिकारी व कर्मी सुबह लगभग साढ़े छह-सात बजे के बीच बरमसिया स्थित बालमुकुन्द स्पंज एंड आयरन प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस पहुंचे। जहां पर कागजातों को खंगालने शुरू कर किया गया। बरमसिया आॅफिस में जिन दो गाड़ियों से इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे वे दोनों गाड़ी का नंबर पश्चिम बंगाल का है। एक वाहन पर वित्त विभाग भारत सरकार का बोर्ड भी लगा है। सूत्रों का कहना है कि गिरिडीह के अलावा दूसरे स्थानों पर अवस्थित बालमुकुन्द स्पंज एंड आयरन प्राइवेट लिमिटेड के अन्य ठिकानों पर भी कागजातों की जांच की जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इनकम टैक्स की टीम में शामिल अधिकारी अभी इस मामले में कुछ नहीं बता रहे हैं।