प्रावि तिलाबनी के बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस
बोकारो नगर के प्राथमिक विद्यालय तिलाबनी में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने स्कूल को रंगीन कागजों व रिबनो से सजाया। शिक्षिका अंजली पंडित से फीता व केक कटवा कर उद्घाटन किया। मान सम्मान व श्रद्धा भक्ति के साथ केक का वितरण किया। शिक्षिका को सभी बच्चों ने उपहार के रूप में कलम दे कर सम्मानित किया। शिक्षिका ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालाते हुए कहा कि प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिस तरह से गुरु के बिना ज्ञान असंभव है उसी तरह से ज्ञान के बिना समाज व देश का विकास अधूरी है। उन्होंने ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ लिख कर शिक्षित व ज्ञानी बनकर अपने परिवार, समाज व देश के विकास में योगदान देने की कामना की।
Very good