प्रमुख नियोति ने कहा—-शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाएं दुर्गापूजा, अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों की सूचना तुरंत दें प्रशासन को
Kasmar : दशहरा त्योहार को लेकर कसमार थाना परिसर में थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता की उपस्थिति में रविवार को थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कसमार प्रखंड के प्रमुख सह अधिवक्ता नियोति कुमारी ने की। मौके पर कसमार सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला , बीडीओ विजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर गोविंद प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता, एसआई अनिल कुमार उपस्थित थे। प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि दुर्गा पूजा त्योहार को शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाएं। कहीं कोई अप्रिय घटना या अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। पंडालों में प्रवेश व निकासी द्वार तथा महिलाओं के लिए अलग से द्वार बनाएं जाएं। कसमार सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला ने कहा कि पंडाल में बिजली के खुले तार, बिना स्विच के तार व अवैध कनेक्शन ना करें। इसके लिए विद्युत विभाग से संपर्क कर उचित व्यवस्था करें। बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि पूजा पंडालों का निर्माण लोगों की सहूलियत को देखते हुए प्रवेश व निकासी द्वार बनाए जाएं। जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर गोविंद प्रसाद गुप्ता व कसमार थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूजा पंडालों पर डीजे साउंड पर अश्लील गाने नहीं बजाने की अपील की गई। मौके पर मुखिया अमरलाल महतो, चन्द्रशेखर नायक, हारू रजवार, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो, फनिन्द्र मुण्डा, जीवन जगन्नाथ के अलावा यदुनंदन जायसवाल, नसरूल होदा, रमेश चन्द्र दशोंधी, सुरज जायसवाल, मनोज करमाली, हबीब नाज, खुर्शीद आलम, प्रकाश महतो, अलटु अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।