प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमारी रंजना अस्थाना ने व्यवहार न्यायालय परिसर में फहराया तिरंगा
Bokaro : गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कुमारी रंजना अस्थाना ने व्यवहार न्यायालय बोकारो के परिसर में झंडोत्तोलन किया। मौके पर कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे, पीठासीन पदाधिकारी, श्रम न्यायालय अनुज कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव रंजन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी दिव्या मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लुसी सोसेन तिग्गा, सचिव नीभा रंजना लकड़ा सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण व सिविल कोर्ट के कर्मचारीगण उपस्थित थे। झालसा के निर्देशानुसार संविधान सप्ताह 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक मनाया गया था। इस दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर चयनित सर्वोत्तम छात्र-छात्राओं को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 26 जनवरी के अवसर पर मंडल कारा चास व अनुमंडल कारा तेनुघाट में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जेल अदालत में वादों के निष्पादन के लिए मंडल कारा चास एवं अनुमंडल कारा तेनुघाट में एक-एक बैंच का गठन किया गया था। वक्ताओं ने कैदियों को उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई।