प्रधानाचार्य पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप, आरोपी को भेजा गया जेल
बेरमो: बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य पर सात वर्षीय छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। महिला थाना पुलिस ने पोस्को एक्ट तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित को हिरासत में लेकर बेरमो महिला थाने पुलिस पूछताछ कर चास जेल भेज दी। बच्ची की मां ने आवेदन में बताया कि सोमवार कीे सुबह उसकी बेटी स्कूल गई थी, तब प्रधानाचार्य ने उसे गोद में बैठाकर गलत हरकत की। बच्ची घर में आकर जानकारी दी। वह कक्षा दो की छात्रा है। इधर प्रधानाचार्य का कहना है कि मेरे ऊपर लगे सारे आरोप निराधार है। थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा ने कहा है कि आरोपित व बच्ची से भी जानकारी ली जा रही है। मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।