प्रदर्शन : दशहरा से पहले मजदूरों को बोनस नहीं मिलने को लेकर जझामस ने बीएसएल व एनजेसीएस के नेताओं के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, महामंत्री बीके चौधरी ने कहा—-दोनों मिलकर कर रहे हैं मजदूरों को ठगने व गुमराह करने का काम
दशहरा से पहले मजदूरों को बोनस नहीं मिलने, मजदूर विरोधी हस्ताक्षर करने वाले एनजेसीएस के नेताओं के खिलाफ सोमवार को बीएसएल गेट पास सेक्सन के समीप जय झारखंड मजदूर समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व महामंत्री बीके चौधरी किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने इस्पात प्रबंधन और एनजेसीएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महामंत्री ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि सेल के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि दशहरा के पहले बोनस भुगतान नहीं होने जा रहा है। कहा कि एनजेसीएस के नेताओं और सेल प्रबंधन के बीच अभी भी नूरा कुश्ती कर मजदूरों को ठगने और गुमराह करने का काम किया जा रहा है। एनजेसीएस के नेताओं में अगर मजदूरों के प्रति संवेदनशीलता रहती तो 40000/ की जगह 69750/ की मांग प्रेषित करता। चौधरी ने कहा कि राशि को लेकर यूनियन के साथ गुप्त समझौता हो चुका है उसे एडहाक के रूप में पूजा पूर्व भुगतान किया जाए। बाद के 10 अक्तूबर को प्रस्तावित एनजेसीएस की बैठक में अगर प्रबंधन मांगों के अनुसार बाकी भुगतान नहीं करता है तो इन नेताओं को हड़ताल की नोटिस देनी चाहिए, जिसका समर्थन जय झारखंड मजदूर समाज करेगा।
प्रदर्शन में ये थे शामिल :
प्रदर्शन में झामुमो केंद्रीय सदस्य हसन इमाम, शंकर कुमार, आरबी चौधरी, एनके सिंह, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, यू सी कुम्भार, सी के एस मुंडा, आशिक अंसारी, ज्ञानि महतो, आरआर सोरेन, रोशन कुमार, तुलसी साव, जेएल चौधरी, एडब्लू ए अंसारी, आरआर सोरेन, आरके मिश्रा, बीएन तिवारी, रामेश्वर माँझी, ओपी चौहान, राजेंदर प्रसाद, मानिक चंद साह, अशोक कुमार, शशिकांत, शशि भूषण, देवेन्द्र गोराई, आई अहमद, विजय कुमार से, बालेश्वर राय, मोहन राम, अमूल्या महतो, रामाकांत राम, डी प्रसाद, सुरेश प्रसाद, टीपी महतो, आरएन राकेश, महावीर माँझी, केपी साव, दिवाकर कुमार, दयाल माँझी, नाशिर खान, जितेन्द्र कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार, विक्की कुमार, राम नाथ रजक, पूरण चंद महतो, अरुण कुमार, संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।