पेटरवार प्रखंड के खेतको पुल पर बस की चपेट में आने से दूध विक्रेता की दर्दनाक मौत, लोगों ने घंटों जाम किया पुल
Bermo: बोकारो जिले के पेटरवार और बोकारो थर्मल थाना सीमा खेतको पुल पर शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार यात्री बस जय माँ जानकी की चपेट में आने से खेतको यादव टोला निवासी सह दूध विक्रेता की कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खेतको पुल पर खेतको निवासी लगभग 42 वर्षीय लालदेव यादव उक्त बस के जद में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीण बस चालक पर कानूनी कार्रवाई करते हुए मृतक के आश्रित को मुआवजा देने कि मांग को लेकर पुल को जम कर दिए। वहीं घटना की सूचना पाते ही बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, कथारा ओपी थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, गाँधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह, कसमार थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर जुट गए। बताया जाता है कि लालदेव यादव प्रत्येक दिन की तरह जारंगडीह आदि स्थानों में दूध देकर अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही लालदेव यादव खेतको पुल पर पहुंचे, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से (रांची से लौट रही) आ रही यात्री बस ने लालदेव को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।