पुलिस व स्वास्थ्यकर्मियों को स्कूली बच्चों ने बांधा सुरक्षा बैंड
Kasmar: कसमार थाना व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन सहयोगिनी संस्था की ओर से गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने कसमार थाना के एसआई रमेश बरनवाल एवं अनिल कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों को सुरक्षा बैंड बांधकर चाइल्ड लाइन का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के किसी भी तरह की समस्या या परेशानी पर पुलिस हर समय तत्पर है। बच्चे पुलिस से डरे नहीं, बल्कि निडर होकर कोई भी परेशानी बताएं। बच्चों के किसी भी प्रकार की मुसीबत होने पर पुलिस हमेशा संवेदनशील है। इधर कसमार अस्पताल में भी चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत डॉ तनवीर फातमा एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी सुरक्षा बैंड बांधकर चाइल्ड लाइन की सेवा की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन सब सेंटर सहयोगिनी के कॉर्डिनेटर सरोज कुमार अड्डी ने बताया कि कोई भी बच्चा अगर मुसीबत में हो तो बेहिचक चाइल्ड लाइन को फोन करें। जरूरत पड़े तो पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दें। मौके पर सहयोगिनी के कुमारी किरण, शेखर, सूर्यमणि देवी के अलावा अविनाश रंजन, राजू चटर्जी, नयनेन्दू मुखर्जी, नरेश महतो, राजेश कुमार ठाकुर, हरेंद्र कुमार, अमित विक्रम, उमरावती कुमारी, मनीष कुमार, सुधा देवी, कुरु बाला, निषाद खातून समेत अन्य लोग मौजूद थे।