दो दिवसीय फुटबॉल मैच के फाइनल में केबी कॉलेज बेरमो विजयी, बालिका वर्ग में बीएसके मायथान रहा विजेता
Bokaro: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन चास कालेज चास में किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला बालक वर्ग में बीएसके मायथान बनाम केबी कॉलेज बेरमो के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला गोल रहित होने के कारण निर्णायक समिति ने पेनाल्टी का फैसला लिया। पेनाल्टी के माध्यम से केबी कॉलेज बेरमो चार के मुकाबले पांच गोल से विजयी रहा। वहीं, बालिका वर्ग का फाइनल मैच बीएसके मायथान बनाम आरएसमोर कालेज गोविंदपुर के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में बीएसके मायथान दो एक के अंतर से विजयी रही। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि बीबी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति पवन कुमार पोद्दार ने कप प्रदान कर सम्मानित किया। उपविजेता टीमों को चास कालेज चास के डॉ ओपी सिंहा ने कप देकर प्रोत्साहित किया। खेल को संपन्न कराने में पूर्व जीप सदस्य विजय रजवार कॉलेज के डॉ. केएसएन झा, डॉ. केएन झा, डॉ. बीएन महतो, डॉ बीके सिंह, डॉ. केके सिंह, डॉ. रेणु कुमारी सिंहा, शिवेश झा, रामा शंकर झा, नरेन्द्र सिंह चौधरी, भोला सिंह सहित अन्य का योगदान रहा।