चार माह से नहीं मिल रहा पानी, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, लोग रहे परेशान
Bermo: पानी की समस्या को लेकर गोमिया प्रखंड के होसिर लरैयाटांड़ के ग्रामीणों ने गोमिया पेटरवार मुख्य सड़क को जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक जाम रहा। जाम के कारण गोमिया पेटरवार मुख्य सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 4 माह से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। वह लगातार पेयजल एवं आपूर्ति विभाग और वॉटसन समिति के पदाधिकारी और जलसहिया से संपर्क कर पेयजल आपूर्ति की मांग करते रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें पानी नहीं मिल रही थी। रविवार को विवश होकर गोमिया मुख्य सड़क के होसिर पुल पर सभी ग्रामीण महिला, पुरुष और बच्चे बैठ गए, और बांस का बैरियर लगा दिया, जिसके कारण मुख्य सड़क जाम हो गई। एक घंटे सड़क जाम के कारण सैकड़ों गाड़ी की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही गोमिया थाना के थाना प्रभारी राजेश रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की।
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पंद्रह दिन के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर सड़क जाम किया जाएगा। थाना प्रभारी ने उन्हें समझाया कि पानी की समस्या के निजात के लिए स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी से मिलकर बात करें, वहीं से ही समाधान होगा। सड़क जाम चलते आवागमन बाधित होती है, जरूरी काम करने जा रहे लोगों को परेशानी होती है। सड़क जाम करना कानून का उल्लंघन है।