क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के निष्पादन को लेकर पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Bermo: ललपनिया सीएमओ के बुलावे पर गुरुवार को गोमिया के पूर्व विधायक सह राज्य समन्वय समिति सदस्य योगेंद्र प्रसाद रांची पहुंच मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर गोमिया विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा व शीघ्र निष्पादन कराने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से टीटीपीएस ललपनिया के प्रस्तावित सेकेंड फेज की स्वीकृति देते हुए निर्माण पर जोर दिया। इधर टीटीपीएस में कोयला आपूर्ति प्रचुर मात्रा में हो व परियोजना संचालन में परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने टीवीएनएल के द्वारा प्रतिमाह बिजली आपूर्ति की लागत का कुल भुगतान जेबीवीएनएल से सुनिश्चित कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी मामलों पर गंभीर मंथन किया जा रहा है और निष्पादन के लिए कटिबद्ध हैं। श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के वृहद आयोजन और इसे मिशन मोड में लेकर कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।