ऐलान: रेजांगला के वीर शहीदों का कलश पहुँचा बोकारो, श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा—सरकार पुनः अहीर रेजिमेंट का करे गठन, नहीं तो लड़ाई होगी और तेज 

Bokaro: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा केंद्रीय कमेटी के निर्णय के अनुसार अहीर रेजिमेंट को लागू कराने और 1962 में भारत चीन के युद्ध में शहीद हुए 114 वीर अहीर जवानों के कलश देश के अलग-अलग राज्यों के जिले में भ्रमण करते 31 दिसंबर को बोकारो पहुंचा। सेक्टर 9 बड़ा खटाल पहुंचने पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि भारत चीन के युद्ध में 114 अहीर रेजिमेंट कुमायूं रेजिमेंट के जवान शहीद हुए थे। ऐसे में रेजिमेंट को क्यों हटाया गया। सरकार को पुनः इसे लागू करना चाहिए, नहीं तो इस लड़ाई को और तेज की जाएगी। सभा की अध्यक्षता यादव महासभा बोकारो जिलाध्यक्ष शंकर लाल गोप ने की। संचालन युवा नेता जितेंद्र नारायण यादव ने किया। कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पितांबर दास, महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ मीरा राय, शताब्दी समारोह के राष्ट्रीय कन्वीनर विमलेश यादव, कारगिल की लड़ाई में शामिल होने वाले सूबेदार हृदयानंद यादव उपस्थित थे। इन्होंने कलश यात्रा के बारे में विस्तार से बताया किस प्रकार हम सभी के पूर्वजों ने इस देश की आजादी में अपना योगदान दिया और लोहा मनवाया। इस मौके पर जनसमूह ने शपथ लिया कि वीर अहीर जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगी। जब तक अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं हो जाता तब तक आंदोलन रुकने वाला नहीं है। कार्यक्रम में बुध नारायण यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, रखाल गोप, मनोहर गोप ,घनश्याम चौधरी, बोढ़न यादव, हृदया देवी, यादव वीरेंद्र यादव, शिव शंकर सिंह, ललन यादव, अरविंद राय, शिव गोप, रघुनंदन प्रसाद यादव, पीपी चौधरी, धर्मवीर सिंह, सुदर्शन सिंह, जंग बहादुर यादव, सुशील कुमार यादव, विजय यादव, अशोक यादव, बलिष्ठ राय, भूषण यादव, लाल बाबू सिंह, मुन्ना सिंह, अनिल कुमार सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *