उत्पात : जरीडीह में जंगली हाथी ने किसानों का धान फसलों को रौंदा, ग्रामीणों ने क्षति पूर्ति के लिए वन विभाग को सौंपा आवेदन
कसमार सीमा से सटे जरीडीह प्रखंड के उरूमसुकुम गांव के किसान शंकर मुण्डा व मनषु मुंडा के खेतों में लगे धान फसलों को एक हाथी खा गया। बता दें कि एक जंगली हाथी रोरिया जंगल की ओर से गांव के निकट खेतों में लगे फसलों को खा गया और बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग को हाथी आने की सूचना दी गई। हाथी द्वारा की गई फसल क्षति पूर्ति की मांग वन विभाग से की गई है। हाथी गुरूवार रात 8 बजे ही आ धमका और फसल खाने पर हाथी भगाने के लिए केरोसिन तेल नहीं रहने के कारण ग्रामीण हाथी को भगाने में असमर्थ रहे। ग्रामीण नागेश्वर महतो, काशीनाथ महतो, सोमर मुण्डा, मासु मुण्डा, रवि मुण्डा, बहादुर महतो, धनंजय मुण्डा, विजय मुंडा, मुचीराम महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने क्षति पूर्ति को लेकर वन विभाग के आवेदन दिया है।