आप ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
बोकारो। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किए जाने को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी, बोकारो ने बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वक्ताओं ने कहा कि देश भर में आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव के कारण और विदेशों में भी दिल्ली माडल की चर्चा से भाजपा चिढ़ गयी है। इस मौके पर जिला संयोजक अखिल महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौबे, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश, विधानचंद्र राय, मेहबूब आलम, राजेश सिंह, शेख शादाब उद्दीन, अरविंद विकास, सतीश चंद्र गुप्ता, श्रीभगवान कुशवाहा, मदन पाठक, मनौवर अंसारी, संजय कुमार, राशिद अशरफी, अशरफ खान, रीतेश सहित अन्य मौजूद थे।