आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारंभ 12 अक्टूबर से, आमजनों को इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए जिला प्रषासन ने किया जागरूकता रथ को रवाना
बोकारोः झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारंभ 12 अक्टूबर से होने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का कार्यक्रम 12 से 22 अक्टूबर तक और दूसरा चरण का 1 नवंबर से 14 नवंबर तक संचालित किया जायेगा। कार्यक्रम की जानकारी अधिक-से-अधिक लोगों तक हो, इसके लिए सोमवार को जिला समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। उपायुक्त कुलदीप चैधरी नेे हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री जी, डीपीएलआर मेनका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ का आयोजन 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे और जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ ऑन स्पॉट लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा आम जनों को इसका लाभ लेने के लिए शिविर में पहुंचे की अपील की गयी है। जागरूकता के लिए तीन रथों को आज रवाना किया गया है। इन रथों को नौ प्रखंडों में भ्रमण के लिए रोस्टर बनाया बनाया गया।