अवसर : सिलाई प्रशिक्षण से किशोरियों व युवतियों को आत्म निर्भर बनने का मिलेगा मौका, सुधरेगी आर्थिक स्थिति
बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अन्तर्गत सिंहपुर पंचायत सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को तेजस्विनी परियोजना के तहत किशोरियों और युवतियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर आत्म निर्भर बनने का अच्छा अवसर है। इससे गांव के किशोरियों व युवतियों को सिलाई मशीन के प्रशिक्षण से लाभ के साथ-साथ आर्थिक स्थिति में सुधार होगी। रवि कुमार झा ने कहा कि किशोरियों को तेजस्विनी परियोजना के माध्यम से अनेकों प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक रोजगार का अवसर मिल सके। मौके पर युवा उत्प्रेरक सबिता देवी, संजय कुमारी, पिंकी कुमारी, सिमरन कुमारी, पंसस विनोद महतो, उपमुखिया तुलसी महतो, काॅडिनेटर रजनी रंजना, मोतीलाल महतो, राजीव रंजन समेत अन्य उपस्थित थे।