शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने प्राथमिक विद्यालय भुरसाटांड़ में बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन 

*ई विद्या वाहिनी सूचि में सुदुरवर्ती पिछड़े विद्यालयों में शामिल प्रावि जूमरा एवं भुरसाटांड़ का लिया जायजा 

Kasmar: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अवर सचिव अवर सचिव जागो चौधरी शुक्रवार को कसमार प्रखंड पंहुचे। जहां उन्होंने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जुमरा एवं प्राथमिक विद्यालय चौडा-1 का औचक जांच करते हुए प्राथमिक विद्यालय भुरसाटांड में बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया। श्री चौधरी द्वारा झारखंड सरकार के वैसे सुदुरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित वैसे विद्यालय जो संसाधन के अभाव में पिछड़े हैं ई-विद्या वाहिनी के पोर्टल की सूची में शामिल उप्रावि जुमरा एवं प्रावि भुरसाटांड का जायजा लेने पहुंचे थे। दोनों विद्यालयों की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आये। उन्होंने विद्यालय एवं बच्चों की साफ सफाई, सड़क, पेयजल तथा बच्चों से सवाल-जवाब कर पठन-पाठन एवं सामान्य ज्ञान का जांच किया। भुरसाटांड़ विद्यालय में 

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का जायजा बच्चों के साथ भोजन ग्रहण कर लिया। दाल, चावल, पत्ता गोभी की सब्जी के साथ अण्डा परोसा गया था। मध्यान्ह भोजन ग्रहण कर अवर सचिव संतुष्ट नजर आएं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी प़कार की गड़बड़ी विभाग बर्दाश्त नहीं करेगा। रास्ते में अवस्थित हरनाद प्लस टू हाई स्कूल भी पंहुचें। जहां बिजली कनेक्शन रहते हुए कमरे में बल्ब नहीं रहने के कारण अंधेरा रखने पर प्राचार्य मनोज दत्ता को फटकारते हुए साफ सफाई और लाईट की दुरुस्त व्यस्था करने का सख्त हिदायत दी। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू, साधनसेवी फटीक चंद्र महतो आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *