विधिक सेवा दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमारी रंजना ने कहा—-कार्यक्रमों के माध्यम से जनसाधारण को विधिक संबंधी किया जा रहा है जागरूक
Bokaro: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो की ओर से विधिक सेवा दिवस पर न्याय सदन सभागार में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री कुमारी रंजना सहित अन्य ने किया।
प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सूचनाएं व कार्यों को बैनर पोस्टर, प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से दर्शाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनसाधारण को विधिक संबंधित जागरूक किया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना के बारे में बता जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 12 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। साथ ही किसी भी सरकारी विभाग से संबंधित सुलहनीय वादों को कम समय और बिना किसी खर्च के निष्पादन कराने को कहा। इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, पीठासीन पदाधिकारी श्रम न्यायालय अनुज कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव रंजन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी दिव्या मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लुसी सोसेन तिग्गा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो नीभा रंजना लकड़ा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिमेष चौधरी, महासचिव एमके श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण व अधिवक्तागण मौजूद थे।