यौन उत्पीड़न व जबरन बाल मजदूरी करवाने पर Toll free नंबर 1098 पर करें कॉल
•चौकीदार को दी गई चाइल्ड लाइन की जानकारी
•थाना बच्चों के हित के लिए हमेशा है तत्पर
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro ( kasmar): बोकारो जिले के कसमार थाना परिसर में रविवार को सहयोगिनी चाइल्ड लाइन के सहयोग से चौकीदार को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर सरोज कुमार ने कहा कि चाइल्डलाइन आपातकालीन टोल फ्री सर्विस है जो दिन और रात निशुल्क सेवा प्रदान करती है। अगर किसी बच्चें के साथ यौन उत्पीड़न, बाल विवाह व जबरन बाल मजदूरी करवाया जा रहा है तो उस परिस्थिति में 1098 में कॉल कर मदद लें सकते हैं। कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडे ने चाइल्डलाइन को बेहतरीन सेवा बताते हुए कहा कि कसमार थाना बच्चों के हित के लिए हमेशा तत्पर है। एएसआई कार्तिक पहान ने बच्चों को किसी प्रकार की मदद के लिए चौकीदारों को प्रेरित किया तथा कहा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तुरंत चाइल्ड लाइन सहित थाना के नंबर पर भी फोन कर सकते हैं। चाइल्डलाइन के रवि कुमार ने स्कॉलरशिप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बोकारो जिले में अनाथ बच्चे को समाज कल्याण विभाग की ओर से स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रति माह ₹2000 पोषण स्वास्थ्य शिक्षा के लिए दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान सूर्यमनी देवी सहित सभी चौकीदार उपस्थित थे।