बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पूर्व मंत्री दिवंगत समरेश को दिया सम्मान
Bokaro: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में झारखंड के पूर्व मंत्री दिवंगत समरेश सिंह के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा कि समरेश दादा के निधन से चेंबर ने अपना अभिभावक खो दिया है। चेंबर को सदैव उनका स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा। चेंबर के सचिव मुकेश केजरीवाल ने कहा की समरेश दादा की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा उनकी मृत्यु असहनीय है। एमए सिद्दीकी व पीए जकारिया ने भी समरेश दादा के साथ अपनी यादों को साझा किया। इस अवसर पर शैलेंद्र जायसवाल, राजू छतवाल, हरबंश सिंह सलूजा, बैद्यनाथ केडिया, संजय अग्रवाल, पीए जकारिया, मनोज चौरसिया, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।