बरही पुलिस फुसरो से दो कोल व्यवसाई को गिरफ्तार कर ले गई साथ
Bermo: बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल में बरही पुलिस फुसरो के कोल कारोबारी स्वर्गीय सबरमल अग्रवाल के पुत्र चिरंजीलाल अग्रवाल व रामदीन सिंह को पकड़ के अपने साथ ले गई। ये गिरफ्तारी बेरमो थाना के पुलिस की मदद से हुई। सूत्रों के मुताबिक इन कारोबारियों पर 420 का पुराना मामला दर्ज था। इसके बाद बरही पुलिस ने दोनों को पकड़ा। खबर लिखें जाने तक, अभी तक इस मामले पर किसी भी तरह का बयान पीड़ित की ओर से सामने नहीं आया है। खबर की पुष्टि बेरमो के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने की है।