प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया LADCS ऑफिस का उद्घाटन
Bokaro: कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली परियोजना के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष कुमारी रंजना अस्थाना ने गुरुवार को बोकारो न्याय सदन परिसर में Legal Aid Defense Counsel System (LADCS) के ऑफिस का उद्घाटन किया गया। मुख्य कानूनी सहायता सलाहकार के रूप में आनंद वर्धन, उप मुख्य कानूनी सलाहकार, पम्मी कुमार, राकेश चौबे, सहायक कानूनी सहायता सलाहकार के रूप में भाव्या सुमन, बृजेश, संतोष श्रीवास्तव व विकास कुमार सिंह को पूर्णकालिन कानूनी सहायता अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया। ये सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क कानुनी सहायता प्रदान करेगें। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, पीठासीन पदाधिकारी, श्रम न्यायालय अनुज कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय बोकारो राजीव रंजन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ बोकारो योगेश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बोकारो दिव्या मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बोकारो लुसी सोसेन तिग्गा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो नीभा रंजना लकड़ा, सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।