पहल: बोकारो से नो टू ड्रगस थीम पर 10 किमी वॉकाथान का आयोजन, दिया नशे के त्याग का संदेश 

Bokaro: बोकारो को नशामुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन के पहल पर बोकारो से नो टू ड्रगस थीम पर 10 किमी वॉकाथान का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।वॉकाथान की शुरूआत बोकारो हवाई अड्डा से हुई। बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के राम मंदिर, पत्थरकट्टा चौक, बोकारो माल, सेक्टर 4 गांधी चौक, बीएसएल एडीएम बिल्डिंग, सेक्टर 3 राम मंदिर, सर्किट हाउस बोकारो, तिरंगा पार्क होते हुए कैंप टू स्थित समाहरणालय पहुंचा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि जिला प्रशासन ने Bokaro Say’s no to drugs थीम पर लोगों की जागरूकता के लिए 10 किमी वॉकाथान का आयोजन किया गया, ताकि आम जन जागरूक होकर नशे की लत का त्याग करें, युवा वर्ग जो किसी कारण भटक गये हैं, वे नशे का त्याग कर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो सके। सीआरपीएफ कामांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन एक वैश्विक चुनौती है। संभावित पीड़ितों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली बर्बादी के बारे में सचेत व जागरूक करने को लेकर प्रशासन की यह पहल है। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से शरीर और मन पर बहुत ही बुरा प्रभाव होता है यह किसी भी आयु वर्ग के व्‍यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। प्रशासन ने आम जनों की जागरूकता को लेकर इस 10 किमी वॉकाथान का आयोजन किया है। वॉकाथान में चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता सादात अनवर, मुख्यालय डीएसपी मुकेश सिन्हा, एसडीपीओ चास पुरषोत्तम कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि, ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *