नप अध्यक्ष व वार्ड पार्षद ने लाभुकों के बीच किया धोती, साड़ी व लूंगी का वितरण।
बोकारो जिले के बेरमो के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 स्थित मेन रोड फुसरो बाजार पीडीएस दुकान में सोमवार को नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह व वार्ड पार्षद भारत वर्मा, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी सोना-सोबरन योजना के तहत राशनकार्ड़ धारियों के बीच धोती, साड़ी और लूंगी का वितरण किया। योजना के तहत लाभुकों को मात्र 10-10 रुपये में साड़ी, धोती और लूंगी दिया गया। सरकार की इस योजना से लगातार दूसरे वर्ष वितरण करने पर लाभुक काफी खुश दिखे। नप उपाध्यक्ष नोनिया ने कहा कि यह राज्य सरकार की बहुत अच्छी पहल है, जो गरीबों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। पिछले वर्ष भी इस योजना का लाभ लाल कार्ड धारक उठा चुके है। इस वर्ष पुनः सभी को साड़ी, धोती और लुंगी का वितरण किया गया। इस योजना के तहत 57 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हो रहे है। पार्षद ने कहा कि इससे लाभुक लाभान्वित हो रहे है। मौके पर दामोदर सिंह, रेखा देवी, शाहिदा खातून, रोजीदा खातून, सुमन देवी, लालो देवी, पिंकी देवी, मुकीम अहमद, सुशीला देवी, पार्वती देवी, गीता देवी, शमा परवीन, मंजू देवी, गीता देवी, तोकिदा हुसैन, धीरज प्रकाश अनल, जीरवा देवी सहित अन्य लाभुक मौजूद थे।