दिवाली मिलन: रोटरी मिडटाउन कपल ने किया दिवाली मिलन का आयोजन, चाइनीज लाइट के बजाए कुम्हारों द्वारा बनाए मिट्टी के दीएं जलाने का लिया संकल्प
Bokaro: रोटरी मिडटाउन कपल की ओर से 20 अक्टूबर को नया मोड़ में स्थित वेस्टर्न फॉर्म में दिवाली मिलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर दीप प्रज्वलन, रंगारंग कार्यक्रम सहित कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अध्यक्ष डॉक्टर शुभ्रा गौतम ने कहा दिवाली हमारे देश का सबसे बड़ा पर्व है। इस त्योहार को हम खुशियां बांट कर ही मना सकते हैं। रोटरी mid-town कपल की ओर से दिवाली के दिन मिट्टी के दिए, तेल, बत्ती और मिठाइयों का वितरण किया जाएगा। क्लब सचिव साक्षी जौहर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से चाइनीज लाइट का बहिष्कार करते हुए कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीयों का प्रचार प्रसार और बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया गया। कोषाध्यक्ष रंजन गुप्ता ने कहा दिवाली, सौहार्द, संपन्नता और सद्भाव बढ़ाने का त्यौहार है। विभिन्न गतिविधियों से जमा किए गए पैसों को सामाजिक हित के कार्यक्रम में लगाया जाएगा। इस मौके पर अनुपम गर्ग, सुशांत शर्मा, अमित जोहर, पुनीत जोहर, दिव्या जोहर, रेखा गुप्ता, कविता जैन, विकास जैन, मनीष केजरीवाल, राशि केजरीवाल, अनुज रस्तोगी, रोशनी रस्तोगी, अदिति त्रिपाठी, अनूप त्रिपाठी मिनी कपूर, साजन कपूर, सुभाष जैन, अलका जैन, मनीष जैन के अलावा रोटरी बोकारो स्टील सिटी व रोटरी चास के सदस्य मौजूद थे।