घालमेल : अगस्त के अनाज की मोटी खेप डकार गए डीलर्स, लाभुकों को राशन नहीं देने का मामला पकड़ा तूल, कार्रवाई की मांग
बेरमो सांसद प्रतिनिधि सह 20 सूत्री सदस्य नवीन कुमार पांडेय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी मधु कुमारी को दिए आवेदन में कहा है कि अगस्त माह में लाभुकों को पीएमजीकेवाई के तहत मिलने वाले आनाज में डीलरों द्वारा बड़े पैमाने पर घालमेल हुआ है। इससे पूर्व दिसंबर माह 2021 में लाभुकों को पीएमजीकेवाई के तहत मिलने वाले राशन में डीलरों द्वारा गड़बड़ी किए जाने का मामला 20 सूत्री की प्रथम बैठक में भी उठाया था। इस मामले पर आगे क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने कहा है कि कुछ डीलर लाभुकों को मुफ्त अनाज बांटे हैं मगर अधिकांश डीलर इस आनाज की मोटी खेप को डकार गए हैं, जिसका खुलासा जांच से ही संभव है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करने और वैसे डीलरों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।