गोमिया के महुआटांड़ के कंडेर में हाथियों का आतंक, लगभग एक लाख के फसलों व बोरिंग को किया क्षतिग्रस्त
Bermo/Gomia: गोमिया प्रखण्ड के महुआटांड़ थाना अंतर्गत कंडेर में निशा रानी के हरित फार्म हाउस में बीते रात्री को हांथियों का झुंड ने लगभग तीन एकड़ में लगे शकरकंद को रौंद कर खा गये, वहीं, सटे डेढ एकड़ में लगे बैगन को पैर से कुचल दिया वो सब्जियों के पटवन के लिये लगे ड्रिप सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस सबंध किसान के द्वारा गोमिया वन क्षेत्र पदाधिकारी को सूचना दी गयी है। जानकारी के अनुसार बीते रात्री करीब दस बजे के आसपास जंगली हाथियों का झुंड बारबेट तार के घेराबंदी को तोड़ते हुये फार्म हाउस मे प्रवेश कर शकरकंद को उखाडकर खाने लगे। फार्म में सोये हुये किसानों के द्वारा हो हल्ला करने पर भी हाथी इत्मीनान से खाते रहे। जब खाना पूरा हुआ तो वहां से लगभग डेढ दो घटों के बाद जगंल की ओर चले गये। इस सबंध मे फार्म हाउस के मैनेजर अशोक ने बताया कि ड्रीप सिस्टम करीब चालीस हजार का क्षति हुई व लगभग 70 हजार रूपये का शकरकंद खा गये। वन विभाग के अधिकारी ने जांच पड़ताल कर मुआवजा दिलाने की बात कही। इधर हाथियों के द्वारा गांव में प्रवेश कर फसलों की बरबादी किये जाने की घटना से ग्रामीणों मे भय माहौल कायम है।