गुरुवार की घंटों बारिश से सारू बेड़ा बरई मुख्य मार्ग का टूटा संपर्क, जान जोखिम में डाल गढ्ढे से होकर पैदल जाते हैं लोग
Navadih : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट अंतर्गत सारुबेड़ा मोड से सीधा बरई पंचायत को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग गगरादाह के समीप गुरुवार को अपराहन 2:30 बजे मूसलाधार बारिश से पानी की तेज बहाव से संपर्क टूट गया है। लोग सड़क किनारे एक डेढ़ मीटर गढ्ढे से होकर जोखिम में डालकर पैदल व मोटरसाइकिल से आने जाने को मजबूर हैं। इस संबंध में नावाडीह उपप्रमुख हरिलाल महतो ने कहा इस रोड की चौड़ीकरण हो रही हैं। कार्य तेजी से चल रहा है। खेत में पानी व बरसात के कार्य अभी बंद है। इस संबंध में विभाग को सूचित कर दिया जाएगा। वहीं भाजपा ऊपरघाट मंडल उपाध्यक्ष भागीरथ महतो, मंडल मंत्री सुजित कुमार सिंह ने कहा विते वर्ष भी इसी तरह झमाझम बारिश से सड़क का आधा हिस्सा पानी की तेज बहाव में बह गया था। ग्रामीण व समाजसेवियों के सहयोग से उक्त गढे को ट्रैक्टर से मिट्टी डालकर आवागमन शुरू किया गया था। मुसलाधार वारिस के कारण रात भर बिजली गुल रही। लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा।